रिसर्च जर्नल ‘समागम’ अकादमिक स्वरूप का यह शोध एवं संदर्भ का मासिक प्रकाशन है. हिन्दी के लिए समर्पित यह प्रकाशन समाज, मीडिया, साहित्य एवं सिनेमा पर केन्द्रित है जिसका प्रकाशन विगत 22 वर्षों से किया जा रहा है. हिन्दी की मानक भाषा, तथ्यों की प्रामणिकता एवं विविध विषयों पर गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का प्रकाशन किया जाता है. रिसर्च जर्नल ‘समागम’ से देश के सुपरिचित लेखक, पत्रकार, शिक्षक एवं शोधार्थी जुड़े हुए हैं जिनका लेखकीय सहयोग एवं मार्गदर्शन हमें निरंतर प्राप्त होता है.